Facilities

Facilities

महाविद्यालय द्वारा प्रदत सुविधाएं

  1. महाविद्यालय के प्रत्येक विषय में मानक के अनुसार प्राध्यापक |
  2. समुन्नत पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था |
  3. महाविद्यालय में पंखा एवं कंप्यूटर के लिए जनरेटर की व्यवस्था |
  4. सभी प्रयोगात्मक विषयो के लिए सुज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था |
  5. विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलो का मैदान तथा इससे सम्बन्धित क्रीडा सामग्री उपलब्ध है |
  6. छात्रो को भौतिक युग के अनुकूल सामर्थ्यवान बनाने हेतु महाविद्यालय में कंप्यूटर शिक्षण की व्यवस्था की गई है |
  7. विभिन्न विषयो के छात्रो के लिए शैक्षणिक पर्यटक की व्यवस्था है |
  8. विद्यार्थियों के कलात्मक रूचि लेखन पटुता एवं नेत्रित्व जैसे गुणों को विकसित करने के लिए महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद का गठन किया गया है जिसके द्वारा समय -समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है |
  9. विश्वविद्यालय मानक के अनुसार महाविद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी की 75% उपस्थिति अनिवार्य है |
  10. मानक अनुरूप उपस्थिति नहीं होने पर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित किया जा सकता है |

ICT Enabled Classrooms
ICT enabled classrooms with digitally literate teachers to communicate, create and disseminate information for an impactful learning of the students.

Auditorium & Seminar Hall
A well-equipped auditorium with seating capacity for 300 people serves as the venue for the regular conferences, workshops, seminars, parent teachers' meet, Intercollegiate cultural fests and recreational activities of the students. It is equipped with premium sound quality for voice and music, delivering crisp tones and clarity to sound to every member of the seated audience.

Library and Information CentreLibrary and Information Centre
Library is a media centre with learning environment for stimulating and enriching effects upon students. The library is fully automated and is accessible online through the Online Public Access Catalogue (OPAC) and the open stack access policy.

Audio Visual Room Audio visual room with laptop, projector with podium, and a public address system is well maintained for seminars, workshops, competitions, guest lectures and other activities.

Computer Lab
The college has two computer labs where certificate courses, video conferencing and placement trainings are conducted.

Mathematics Lab
The college has one mathematics labs where certificate courses, video conferencing and placement trainings are conducted.

Language Lab
The college has one langauge labs where certificate courses, video conferencing and placement trainings are conducted.

Sports and Gymnasium
Variety of indoor and outdoor sports competitions are held for the students to develop interest in sports. Students are provided with gymnasium facility for fitness.Sports activities release the pent up energy in the students. It helps the students to reach higher heights in academics and personal development. Skills like team- work, leadership, self-confidence, time management, ability of thinking in critical situations etc., will also be honed through sports. Variety of indoor and outdoor sports competitions is held for the students to develop interest in sports.

Scholarship
वे छात्रा जिनके अभिभावक की आय शासन द्वारा निर्धारित मानकानुसार होगी वे ही छात्रवृत्ति आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र समय-समय पर शासन द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार आय-जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर तीन प्रतियों में महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना हो गा।
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र शासन द्वारा निर्धारित एवं स्वीकृत नियम एवं शर्तों के अनुसार ही स्वीकार किया जायेगा।
जिन छात्र/छात्र ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा फार्म महाविद्यालय में प्रस्तुत नहीं किया है ऐसे छात्रा की छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय शासन/द्वारा अस्वीकृत की जा सकती है।
प्रत्येक कक्षा में छात्रवृत्ति हेतु शासन के निर्देशानुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
छात्रवृत्ति की धनराशि शासन द्वारा सीधे छात्रा के खाते में भेजी जाती है। इसमें महाविद्यालय प्रशासन का कोई दबाव नहीं होता है।
परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व प्रत्येक छात्रा को शुल्क सम्बन्धी अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करना होगााध्यम से सरकार से की गयी हैं |